सारथी संस्था की कार्यकारिणी भंग की गई ,शीघ्र नए कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा
1 min readऋषिकेश: आज सारथी सामाजिक संस्था की कार्यकारिणी की सालाना बैठक भगवान आश्रम में बैठक की गई ,जिसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी के संरक्षक धीरेंद्र जोशी की अध्यक्षता में की गईl
बैठक मे संस्था अपने उद्देश्यय में जन भावनाओं के अनुरूप किस तरह कार्य करें , इस पर विचार विमर्श किया गया
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि संस्था ने कोरोना काल मे हर जरूरतमंद की निस्वार्थ सेवा के साथ-साथ गरीब कन्याओं का विवाह में मदद एवं कुष्ठ रोगियों (विशेष व्यक्तियों) की सेवा भाव समर्पण की भावना को लेकर आगे बढ़ेगा संस्था का हमेशा उपदेश रहा है कि सबको साथ लेकर चलना
संस्था के अध्यक्ष राम चौबे ने गाय बंदर पशुओं के चारे की निस्वार्थ सेवा की गई
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राम चौबे ने नई कार्यकारिणी का गठन वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की तथा सभी पदाधिकारी एवं संरक्षक एवं सभी सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए आगामी चुनाव जल्द कराने की अपील की गई आगामी चुनाव सितंबर माह में पूर्ण किए जाएंगे संस्था का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गय l
इस अवसर पर धीरेंद्र जोशी राम चौबे, पंडित रवि शास्त्री,अभिषेक शर्मा, दीपक दरगन, रमाकांत भारद्वाज, मनीष अग्रवाल अमित सक्सेना ,दीपक अग्रवाल, तृप्ति कालड़ा, राहुल दरगन मधु जोशी सावित्री देवी, पुष्पा ,देवी शुभम भारद्वाज, राधेश्याम शर्मा नरेंद्र मैठानी आदि लोग मौजूद रहे

