ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 18 सितंबर को जन आशीर्वाद रैली का आयोजन होगा
1 min read
ऋषिकेश 15 सितंबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 18 सितंबर को जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया जाना है।जन आशीर्वाद रैली के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहेंगे
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 सितंबर को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया जा रहा है, रैली का शुभारंभ श्यामपुर में हाट बाजार से होगा जो कि ऋषिकेश नगर की ओर बढहेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं एवं जनता से अधिक से अधिक संख्या में रैली में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।श्री अग्रवाल ने बताया कि रेली प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगी।