रेड रोज पब्लिक जूनियर हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
1 min read
ऋषिकेश 06 मार्च 2023 ।
रेड रोज पब्लिक जूनियर हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक को कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
सोमवार को शिवाजी नगर विद्यालय प्रांगण पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय की वार्षिक प्रस्तुति को दर्शाता है और यह आवश्यक भी है। वार्षिकोत्सव के जरिए विद्यालय के बच्चों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस तरह के कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिलती है। यही भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता का उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव शिक्षक की भी परफारमेंस को दर्शाता है। पूरे वर्षभर बच्चों को दी गई शिक्षा, प्रशिक्षण, शारीरिक और सांस्कृतिक अभ्यास की दीक्षा का परीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत के बच्चें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़े, इसके लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई है। हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को लागू किया है। एक शिक्षित और संस्कारी समाज के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है।
उन्होंने कहा कि एक शिक्षित और संस्कारी समाज के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है। नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्य करने होंगे। यह महान कार्य तभी पूर्ण होगा जब नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से पूरे देश में लागू हो जाएगी। शिक्षा नीति को लागू करने के इस अभियान में हमारे शिक्षक पूर्ण उत्साह से कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र राणा, पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, विद्यालय संघ के महामंत्री राजीव थपलियाल, प्रबंधक डॉ अनिल कुमार चौहान, प्रधानाचार्य मृदुला वर्मा, पूर्व सभासद अशोक पासवान, नरेश कुमार, नीता भट्ट, ऋचा पांडेय, सुषमा भट्ट, पारुल आदि उपस्थित रहे।

