चर्चा है की ओबीसी सीट पर कांग्रेस नेता की पत्नी बीजेपी से दावेदारी कर सकती हैं ?
1 min readनगरपालिका मुनिकीरती ढालवाला अध्यक्ष पद इस बार महिला ओ0बी0सी0 होने की संभावना है ? महिला या फिर पुरुष सीट इस बात की चर्चा जोरों पर है तथा चर्चाओं का बाजार गर्म है कि यह सीट इस बार ओबीसी महिला महिला होने की संभावना ज्यादा है ?हालांकि यह चर्चा क्षेत्र में है किंतु यह चुनाव आयोग को तय करना है सीट किस जगह क्या होगी l पर यदि ओबीसी सीट होती है इस बात की चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दावेदार जिन्होंने आजकल कांग्रेस से दूरी बनाकर रखी है तथा कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आते है की पत्नी इस सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं ?
इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब कांग्रेस नेता ने अपनी जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के काफी लोगों को आमंत्रित किया गया था और तब से यह चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में सीट पर कुछ ना कुछ सेटिंग हो रखी है ? खैर चर्चाओं का बाजार गर्म है किंतु तीर निशाने पर लगता है या नहीं यह समय बताएगा l
नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढालवाला के आगामी चुनाव को लेकर जहां एक तरफ पुरुष सीट के दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए होल्डिंग के माध्यम से व बैठकों के माध्यम से, जोड़-तोड़ करके अपनी अपनी गणित अभी से बिठाने का प्रयास कर रहे हैं, वही महिला सीट के दावेदार भी इसी तरह पर सर प्रयास कर रहे हैं कि जनता के बीच लगातार बने रहे l
यही नहीं इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि यदि सामान्य सीट पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल चुनाव लड़ते हैं तो नगर पालिका परिषद मुनी की रेती ढालवाला का चुनाव शिवमूर्ति बनाम अन्य होगा यह भी निश्चित है l

