November 15, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

विशिष्ट बी.टी.सी ( शिक्षक ) प्रदेश संघर्ष समिति द्वारा V..C. प्रशिक्षित की NCTE से मान्यता प्रदान करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले जननायक रविन्द्र जुगरान  पूर्व राज्यमंत्री का सम्मान समारोह आयोजित किया

1 min read

,देहरादून । आज दिनांक 05 फरवरी को विशिष्ट बी.टी.सी ( शिक्षक ) प्रदेश संघर्ष समिति उत्तराखण्ड के तत्वाधान में पूर्व में 16500 V..C. प्रशिक्षित की NCTE से मान्यता प्रदान करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले जननायक रविन्द्र जुगरान  पूर्व राज्यमंत्री का सम्मान समारोह प्रेस क्लव के निकट उज्वल रेस्टोरेन्ट में आयोजित किया गया ।

Zविशिष्ट बीटीसी शिक्षक के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र मैठाणी जी ने हिमालय पुत्र श्री रविन्द्र जुगरान जी को उत्तराखंड का हितैषी बताया तथा उत्तराखंड के बैरोजगारों को न्याय दिलाने का का काम आदरणीय रविन्द्र जुगरान जी करते हैं। नरेंद्र मैठाणी ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघर्ष समिति उत्तराखंड के 16500 शिक्षकों के हितों की रक्षा करती रहेगी
कार्यक्रम में सम्मान प्रदान करने हेतु बड़ी संख्या में आये सभी शिक्षकों ने बड़ी भव्यता के साथ बड़े भाई रविन्द्र जुगरान जी का शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , जिसके फलस्वरूप रविन्द्र जुगरान जी ने भी सभी क्रान्तीकारि शिक्षकों को भी माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन का एक नया वातावरण निर्मित कर दिया ।
इस अवसर पर रविन्द्र जुगरान जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि समाज यदि जागरूक होकर सही और गलत के बीच का अन्तर समझकर व्यवहार करे तो अपना उत्तराखण्ड राज्य वास्तव में देवभूमि के रूप में पुन : स्थापित हो सकेगा ।
उत्तराखण्ड राज्य में पूर्व में शिक्षकों के भविष्य के साथ जो खिलवाड हो रहा था वह बहुत निन्दनीय था जिसमें सभी शिक्षकों के आन्दोलन से सफलता मिली मै तो निमित्त मात्र था, परन्तु मेरे लिये जो भावनाएं व उद्‌गार आपने प्रकट किये उसके लिये मैं आप सभी को आभार प्रकट करता हूँ , उन्होंने कहा कि राज्य की हर समस्या के उचित निराकरण हेतु मैं सदैव आन्दोलित रहा हूं और आगे भी रहूंगा ।
इस अवसर पर MNOPS के प्रदेश अध्यक्ष एवम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री जीतमणी पैन्यूली जी ने कहा कि जिस प्रकार विशिष्ट BT.C. का आन्दोलन एक सामूहिक नेतृत्व के अन्तर्गत लड़ा गया , उसी प्रकार पुरानी पेंशन बहाली हेतु एक ही नेतृत्व के अन्तर्गत लडना होगा तभी हमें सफलता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में vbtc संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र मैठाणी एवं सह संयोजक राकेश बागड़ी ने पूर्व में हुए आन्दोलन के बारे में बताया तथा सभी का आभार प्रकट किया।
प्रमोद कैंतुरा के संचालन में चले
इस कार्यक्रम को उतराखण्ड प्रा0शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान , अनूप जदली , विनोद असवाल ,विपिन सकलानी, हर्षवर्धन जमलोकी, ने भी सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर देवेश डोभाल , राजेश भट्ट , भुवन उनियाल , अशोक उनियाल , हरीश बहुगुणा, चन्द्रकान्त विष्ट , रुची पैन्यूली , सुभाषिनी डिमरी , दर्शन सिंह पंवार , गोपाल भट्टाचार्य , सुनील नेगी , भरत बुटोला, सूर्यप्रकाश पैन्यूल , प्रदीप वाजपेयी अव्वल सिंह कोटवाल , राजेश रौथाण , विपिन सचान , चन्द्रकिरण राणा , अरविन्द सिंह ,कुशाल शैधाण , रामलाल खंडूड़ी जी सहित अनेको कई शिक्षक / शिक्षिका कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News