उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में कथित अवैध नियुक्तियों के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका ।
1 min read
ऋषिकेश उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में कथित अवैध नियुक्तियों के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ऋषिकेश संगठन ने संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका ।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि नियुक्तियों में खुलकर धांधली हुई है और भाई भतीजावाद हुआ है ।आप नेता एवम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार जब से आई है तबसे युवाओं को ठगने का काम कर रही है।सरकारी नियुक्तियां लगभग बन्द है।होनहार पढे लिखे युवा सरकारी नौकरियों की बाट जोह रहे हैं पर सत्ता में बैठे सत्ताधीश अपने पद का दुरुपयोग कर अपने चहेतों को पीछे के दरवाजे से नौकरियां लगा रहे हैं।ये उन सभी पढे लिखे युवाओं का अपमान है जिन्होंने अपने भविष्य को संवारने के लिए भाजपा को वोट दिया। आप नेता एवम गोहरीमाफी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल ने दावा किया कि ये तो एक छोटा सा उदाहण है अगर जांच हुई तो भाजपा नेताओं के बड़े बड़े कारनामे निकलेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई,लाल मणि रतूड़ी,मंजू शर्मा,ज्ञान रावत,चंद्रमोहन भट्ट,राकेश कठैत,दिनेश कुलियाल,उमंग देवरानी,जयेंद्र तड़ियाल,राजे नेगी,धन सिंह रावत,अमन नौटियाल,सुनील सेमवाल, जगदीश कोहली,प्रवीण असवाल, नरेंद्र रावत,विक्रांत भारद्वाज मौजूद रहेl