वरिष्ठ पत्रकार रामराज बडोनी का निधन
1 min read
मुनी की रेती ; कलम के धनी ,प्रखर वक्ता प्रेस क्लब मुनी की रेती के उपाध्यक्ष और कवि ,लेखक सामाजिक सरोकारों व पत्रकारिता से जुड़े रामराज बडोनी का निधन हो गया l वरिष्ठ पत्रकार रामराज बड़वानी के अचानक निधन से पत्रकार जगत मैं शोक व्याप्त हैl
लेखन के धनी रामराज बडोनी नवभारत टाइम्स, पंजाब केसरी, विश्व मानव दैनिक समाचार पत्रों से जुड़े रहे तथा इसके अलावा चिपको आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, मूल सावली गांव के निवासी रामराज बडोनी ने 1982 में लोकसभा का चुनाव लड़ा, चंबा डिग्री कॉलेज खुलवाने में हम भूमिका निभाने वाले तथा शिक्षा जगत में दोहरी शिक्षा नीति के खिलाफ लखनऊ से देहरादून पदयात्रा कर जन जागरण अभियान चलाया इसके अलावा रामराज बडोनी हमेशा ही सामाजिक सरोकार राजनीतिक से जुड़े मामलों को प्रखरता से उठाते रहे तथा अपने जीवन के अंतिम समय में वे लगातार फेसबुक के माध्यम से गीत संगीत व अपनी बात रखते रहे l
प्रेस क्लब मुनी की रेती के सभी सदस्य उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है l

