श्री बद्री पंडा पंचायत ने बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान फेस वन रिवर फ्रंट नारायण पुरी में बिना अनुमति के जेसीबी लगाकर कार्य आरंभ किए जाने पर रोष व्यक्त किया
1 min readऋषिकेश श्री बद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने जिलाधकारी चमोली को पत्र भेज कर बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान फेस वन ,रिवर फ्रंट नारायण पुरी मैं बिना अनुमति के जेसीबी लगाकर कार्य आरंभ किए जाने पर रोष व्यक्त किया है तथा श्री बद्रीश पंडा पंचायत ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है जब तक पंडा समाज के लोग बद्रीनाथ नहीं पहुंच जाते तब तक कार्य शुरू न किया जाए l
जिला अधिकारी को लिखे पत्र में श्री बद्री पंडा पंचायत के अध्यक्ष ने कहा है कि पंडा समाज शासन -प्रशासन को पूर्ण सहयोग कर रहे हैं ,किंतु पूर्व में आश्वासन दिया गया था कि बिना अनुमति के किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा ,किंतु इसके ठीक विपरीत बिना बताए निर्माण कार्य शुरू किया गया है जो कि उचित नहीं है तथा पंडा पंचायत अपना विरोध व्यक्त करती है l
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि मास्टर प्लान फेस वन के अंतर्गत जिन लोगों भूमि/भवन / दुकान आदि जा रहे हैं उनकी सही माप जोख की जाए तथा मुआवजा राशि का कितना भुगतान किया जाना है स्पष्ट किया जाएl

