December 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

खुशनुमा माहौल में गढ़वाल मण्डल विकास निगम ने किया चार धाम यात्रा का श्री गणेश।

1 min read

 

ऋषिकेश  : गढ़वाल मण्डल विकास निगम ने कोरोना काल को पछाड़ते हुए आगामी चार धाम यात्रा की भव्य जोरदार शुरुआत कर दी है। इस अवसर पर निगम प्रबन्ध निदेशक स्वाति भदौरिया जी ने पर्यटकों का स्वागत-सम्मान करते हुए उन्हें बिना भय के यात्रा सहित हर प्रकार से उन्हें सहयोग का भरोषा दिया है।

इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक औरपर्यटन महाप्रबंधक श्री अनिल गबर्याल ने फूल माला पहनाकर अपने 26 अतिथियों को विधिवत पूजा अर्चना के साथ चार धाम यात्रा के लिए विदा किया । इस समारोह में यात्रा कार्यालय के सहायक महाप्रबन्धक एस पी एस रावत भी उपस्थित रहे।
निगम द्वारा आज चार धाम यात्रा पर भेजे जाने वाले अपने पैकेज एवम अतिरिक्त टूअर जिनकी संख्या 6 जिनमे 2 पैकेज सहित 4 अतिरिक्त टूअर रवाना किये गए। इस अवसर पर निगम की प्रबध निदेशिका स्वाती भदौरिया ने अपने आगन्तुक अथितियों का सम्मान कर स्वागत करने हुए उन्हें हर प्रकार से सहयोग देने सहित निडर होकर यात्रा करने का भरोषा दिलाया।इस अवसर पर उन्होंने अपने समस्त कार्मिको को निर्देश दिए कि निगम के हर अथिति का हर प्रकार की सेवाओं और सहयोग का ख्याल रखा जाय। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये पर्यटकों की शिकायत का अंत भी त्वरित कर दिया जाय अन्यथा कोताही पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। निगम हित के साथ पर्यटकों का हित भी जरूर निगम कर्मियों को साधना चाहिए।
निगम प्रबन्ध निदेशिका ने कहा कि सभी एक टीम भावना के साथ कार्य करेंगे तो दिक्कते नही बल्कि आसानी होगी।जंहा अनुभव होता है वँहा नकारात्मक सोच भी सकारात्मक हो जाती है।निगम के हर आगन्तुक मेहमान का दिल जीतने पर हमे कामयाबी की ओर अग्रसर करेगा जिसके परिणाम आज ओर आने वाले कल के लिए सुखद ओर लाभदायक होंगे।उन्होंने अपने अधिनस्थ सभी कर्मचारियों को शुभकामनाये देते हुए उन्हें आने वाली परेशानियों का त्वरित मुख्यालय स्तर से हल करने का वचन दिया गया।
निगम महाप्रबंधक श्री गबर्याल ने अपने तीर्थ यात्रियों को कहा कि उनके यात्रा काल के हर क्षण निगम का प्रत्येक कर्मी उनके साथ सदैव खड़ा है। आपकी यात्रा सुखद सम्पन्न तरीके से हो इसके लिए पूर्व से ही हमने रूपरेखा तैयार कर अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है ।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा कठिन जरूर है उसमें कुछ व्यवहारिक कठनाई भी आपको अवश्य आएगी किन्तु हम सबके प्रयास से इसमें कमी आये ऐसा प्रयास निगम हर स्तर पर पहल करेगा।
इस समारोह का संचालन करते हुए यात्रा कार्यालय के सहायक प्रबन्धक एस पी एस रावत ने अपने पर्यटकों को भरोषा दिलाया कि उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश प्राप्त हुए है उन्हें उनकी यात्रा के दौरान कोई भी दिक्कत ना आये इसको ध्यान रखकर तैयारी की गई है।निगम की ओर से आपको सेवा में कोई भी कमी चाहे आवास,परिवहन,भोजन आदि में देखने को नही मिलेगी।यात्रा कठिन जरूर है पर दिक्कते कम आये इसका ख्याल रखकर आपको सहयोग प्रदान किया जाएगा। अपने तमाम पर्यटकों को यात्रा शुभारभ की शुभकामनाये देते हुए उन्हें कोरोना गाईड लाइन का पालन करने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर निगम की ओर से जन सम्पर्क कार्यालय कलकत्ता के दो अतिरिक्त टूअर, एक मुम्बई ओर एक चेन्नई सहित हरिद्वार से चार धाम पैकेज नम्बर तीन के 24 पर्यटक, टूअर नम्बर दस के 08 टूरिस्ट सहित कुल अपने 53 अथितियों को यात्रा के लिए गगन भेदी नारो के साथ रवाना किया गया।

इस कार्यक्रम मेसूर्य प्रकाश विश्वास, गिरवीर रावत ,रमेश बिष्ट,महादेव उनियाल,हरीश बहुगुणा, भारत भूषण कुकरेती मनमोहन चौधरी,सत्यपाल बिष्ट ,अनूप बिष्ट ,किशन पंवार,श्याम सिंह सहित अनेक निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News