January 15, 2026

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण लक्ष्य पूर्ण करने को डीएम टिहरी ने दिए सख्त निर्देश”

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 15 जनवरी, 2026

“2010 के बाद हुए सभी विवाहों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के आदेश”

 

“समान नागरिक संहिता की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न”

 

आज गुरुवार को जनपद टिहरी स्थित जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2010 के बाद संपन्न हुए विवाहों के पंजीकरण हेतु निर्धारित 19 हजार के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी तक जिन आवेदनों की स्वीकृति (अभिस्वीकृति/पुष्टि) हुई है, उनका डाटा पोर्टल पर अवश्य जांचा जाए तथा शेष लोगों से फोन के माध्यम से संपर्क कर 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए।

 

जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान को विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने तथा तहसीलवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में अधिशासी अधिकारी चम्बा प्रशांत ने अवगत कराया कि किए गए सर्वेक्षण में 103 दंपत्तियों का पंजीकरण किया जा चुका है तथा शेष दंपत्तियों को फोन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। ईओ मुनि की रेती अंकिता जोशी ने बताया कि 11 वार्डों में किए गए सर्वेक्षण में 170 आवेदनों में से 130 का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है। ईओ देवप्रयाग ने जानकारी दी कि सर्वे के अनुसार पाए गए 20 में से 13 दंपत्तियों का पंजीकरण हो गया है, जबकि ईओ लंबगांव ने बताया कि 40 में से 15 दंपत्तियों का पंजीकरण कराया जा चुका है।

 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस बैठक में सब रजिस्ट्रार प्रतीक, ईओ टिहरी बासूदेव डंगवाल, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सूरज सहित बाकी ईओ वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

 

Breaking News