January 2, 2026

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बापू ग्राम बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बैठक में सहभाग किया।

1 min read

 

ऋषिकेश, दिनांक : 1 जनवरी 2026

 

ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बापू ग्राम बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित बैठक में सहभाग किया। बैठक में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा वन विभाग को दिए गए आदेश के आलोक में बापू ग्राम, शिवाजी नगर, मीरा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की रक्षा, संरक्षण एवं भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की पहचान, स्थानीय नागरिकों के अधिकारों एवं भविष्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने समिति के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ठोस, व्यावहारिक और जनभावनाओं के अनुरूप समाधान पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के हितों की रक्षा हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे और संवैधानिक व कानूनी दायरे में रहकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

 

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सुमन, पार्षद अभिनव मलिक, पार्षद सुरेंद्र नेगी, पार्षद मुस्कान, पार्षद पिंटू रावत, पार्षद राजू बिष्ट, वरिष्ठ जन रमेश जुगलान, रामकुमार कश्यप सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

You may have missed

Breaking News