January 2, 2026

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

मां भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति के द्वारा नव वर्ष 2026 के आगमन पर यज्ञ ,कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ आदि का जन कल्याण हेतु आयोजन किया गया

1 min read

 

मुनि की रेती दिनांक 1 जनवरी 2026 यहां मां भद्रकाली गढ़वाली रामलीला समिति के द्वारा नव वर्ष 2026 के आगमन पर यज्ञ ,कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ आदि का जन कल्याण हेतु आयोजन किया, गया समिति के अध्यक्ष  प्रमोद पुंडीर  की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में रामलीला समिति के के अध्यक्ष श्री प्रमोद पुंडीर एवंडायरेक्टर श्री विमल बडोनी ने कहा कि विगत वर्ष 2025 में उत्तरकाशी धारली जैसी आपदाएं हुई जिससे अपार जन -धन की हानि हुई, इसके अलावा बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं भी हुई इस प्रकार की आपदाएं ना आंए इसीलिए मंगल कामना की गई

समिति के मुख्य परामर्शक एवं संचालक श्री आर पोखरियाल ने कहा कि समिति हमेशा रचनात्मक कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देती है । और भविष्य में प्रतिभाओं को मंच पर आगे लाने का प्रयास करेगी।

इस अवसर पर कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्री अनिल राणा, सचिव राजेश रावत, सहसचिव श्रीमती कुसुम भट्ट ,सहडायरेक्टर श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रमुख कलाकार श्री प्रवीन नौटियाल श्रीमती दर्शनी भंडारी, श्रीमती मीना मदवाण श्रीमती सरला बडोनीसभासदश्रीमतीबबीताअजयरमोलाश्रीमतीरंजनाडबरालश्री विवेक बडोनी आशीष पोखरियाल केएस राणा आदि उपस्थित थे

You may have missed

Breaking News