मुनि की रेती में व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण, रैन बसेरा में ठहरे बीमार व्यक्ति के उपचार के निर्देश”
1 min read
सू.वि./टिहरी/ दिनांक 01, जनवरी 2026
“मुनि की रेती में व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण, रैन बसेरा में ठहरे बीमार व्यक्ति के उपचार के निर्देश”
आज गुरुवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद पार्किंग के बाहर लीक हो रही पानी की टंकी का संज्ञान लेते हुए उसे शीघ्र ठीक कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मुनि की रेती में निर्मित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि रैन बसेरा में एक बीमार व्यक्ति ठहरा हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उप–जिलाधिकारी के माध्यम से डॉक्टर की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए हीटर, कंबल, चादर, स्वच्छ पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रैन बसेरा में किसी भी प्रकार की कमी न रहे तथा व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि सर्दी के दौरान कोई भी व्यक्ति असुविधा या उपेक्षा का शिकार न हो तथा जरूरतमंदों को समय पर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर सीडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, ईओ मुनिकीरेती अंकिता जोशी, तहसीलदार अयोध्या उनियाल सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
–

