December 31, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

यात्रा कार्यालय सहायक प्रबन्धक चित्रा पाण्डे तिवाड़ी सेवानिवृत्त

1 min read

 

ऋषिकेश, गढ़वाल मण्डल विकास निगम यात्रा कार्यालय की सहायक प्रबन्धक चित्रा पाण्डे तिवाड़ी 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त आज निगम सेवा से सेवानिवृत्त की गई।

इस अवसर पर यात्रा कार्यालय के प्रभारी सहायक प्रधान प्रबन्धक रमेश बिष्ट ओर वरिष्ठ लेखाधिकारी हरीश बहुगुणा ने उन्हें पुष्पहार,अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित कर उनके निगम योगदान को याद किया।इस अवसर पर यात्रा कार्यालय परिवार ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।सहायक प्रधान प्रबन्धक रमेश बिष्ट ने उनकी सेवाकाल की प्रशंसा कर उनके अशेष जीवन की सफलता की कामना ईश्वर से कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की।वरिष्ठ लेखाकार हरीश बहुगुणा ने कहा कि हर किसी कार्मिक को नियमानुसार सेवानिवृत्त होना है और इस आने वाले वर्ष में यात्रा कार्यालय से काफी प्रतिभावान निगम कर्मियों को सेवानिवृत्त होना है ।निगम निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हो ऐसा प्रयास सभी को करना है निःसन्देह निगम में लगातार कर्मिको की संख्या में गिरावट देखी जा रही है जिससे पर्यटन बाजार मे सेवा कार्य कुशलता के अभाव में प्रभावित हुआ है।निगम प्रबन्धन इस विषय मे ध्यान देकर नई रणनीति तैयार कर आने वाले समय मे पर्यटकों को बेहत्तर सेवा देने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। इस सेवानिवृत्त कार्यक्रम में चित्रा पाण्डे तिवाड़ी को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी ने उन्हें अपनी शुभकामनाये ओर बधाई दी है।

इस अवसर पर यात्रा कार्यालय के विमला तोपवाल, कविता,सुरेश पंवार, नवनीत बिष्ट, महेंद्र फर्स्वाण,सन्दीप मेवाड़, नरेन्द्र नौटियाल, कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनमोहन चौधरी, महादेव उनियाल, भूपेंद्र बिष्ट, दुर्गा लेंथवाल, दरबियान सिंह, कैलाश गिरी, कमल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन संघ महासचिव बृजमोहन जुयाल ने किया।

Breaking News