नशामुक्ति के तहत मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण”
1 min read
सू.वि./टिहरी/ दिनांक 27 दिसम्बर, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के उत्तराखंड को नशामुक्त राज्य बनाए जाने के लक्ष्य के तहत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में बीते शुक्रवार को मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।
औषधि निरीक्षक टिहरी ऋषभ धामा ने बताया कि शुक्रवार को मुनि की रेती, तपोवन एवं शिवपुरी में स्थित मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लाइसेंस की शर्तों की जाँच की गई एवं फार्मासिस्ट की मौके पर उपलब्धता भी जाँची गई। साथ ही एक्सपायरी दवाओं के रख-रखाव की समीक्षा की गई तथा मनोप्रभावी दवाओं की बिना चिकित्सक के पर्चे पर बिक्री न करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कुछ दवा दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं, जिन पर मौके पर ही संबंधित दुकानों का क्रय-विक्रय (सेल-परचेज) तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।

