स्काउट्स/ गाइड्स समाज सेवा और मानवता का प्रेरक है : श्रीमती नीलम बिजल्वाण
1 min read
मुनि कीरेती ढालवाला 27 दिसंबर 2025यहां श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल,में जनपद टिहरी गढ़वाल ब्लॉक नरेंद्र नगर का भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का तृतीय सोपान जांच शिविर आज विभिन्न स्काउट गतिविधियों एवं प्रशिक्षण के साथ संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मुनि कीरेती ढालवाला की अध्यक्षा श्रीमती नीलम बिजल्वाण संबोधन में कहा कि स्काउट एक ऐसी विधा है जो हमें बाल्य काल से मानवता की सेवा और समाज की लिए कल्याणकारी कार्यों को करने की प्रेरणा देती है उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार द्वारा स्काउट गाइड्स को और अधिक सुविधाएं देनी चाहिए एवं साथ ही भविष्य में उत्तराखंड स्काउट गाइड संस्था को अपने स्तर से हर स्तर पर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया साथ ही स्काउट गाइड के साथ-साथ स्काउट पदाधिकारियों के कार्यों एवं दायित्व की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया और सभी स्काउट गाइड के साथ-साथ स्काउट पदाधिकारियों और अन्यसहयोगी कर्मचारियों हेतु मिष्ठान वितरण भी कराया
कार्यक्रम के समापन पर स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र तथा अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्काउट गाइड्स को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल प्रदान किए गए
गाइड का सर्वश्रेष्ठ मेडल कुमारी साक्षी श्री लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल
तथा स्काउट का सर्वश्रेष्ठ मेडल नवोदय विद्यालय दुआ धार को दिया गया
इस अवसर पर सभासद्श्री विनोद सकलानी ,श्रीमती रेखा पैन्यूली ने भी स्काउट गाइड्स को संबोधित किया ब्लॉक सचिव श्री जयराम कुशवाहा ने शिविर आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस में लगभग 80 स्काउट्स गाइड्स ने प्रतिभाग किया और नरेंद्र नगर ब्लॉक के सात न्याय पंचायत क्षेत्र ने इसमें शामिल थे बनालीन्याय पंचायत क्षेत्र के सीआरसी श्री मनमोहन रांगढ़ ने पुरस्कार देते हुए शिविर के अच्छे समापन की तारीफ की
शिविर संचालन में डॉक्टर संध्या पवांर अनुरागी बौद्ध (संगठन आयुक्त गाइड) श्री आदित्य नारायण सिंह (जिला संगठन आयुक्त स्काउट) श्री अखिलेश जोशी( ब्लॉक प्रशिक्षक आयुक्त स्काउट) श्री अनिल कुकरेती (ब्लॉक संगठन आयुक्त स्काउट )श्री बी पी सिंह यादव( जिला सचिव स्काउट एंड गाइड) जयराम कुशवाहा (ब्लॉक सचिव स्काउट एंड गाइड ) रामकृष्ण पोखरियाल (ब्लॉक प्रशिक्षण आयुक्त) और साथ ही विश्व प्रकाश मेहरा (मीडिया कोऑर्डिनेटर भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड) के साथ-साथ श्री करम सिंह बिहानिया राजकीय , श्रीमती सीमा भंडारी श्रीमती शीतलऔर राजकीय इंटर श्रीमती उषा तिवारी आदि का योगदान रहा एवं समारोह का संचालन प्रशिक्षण आयुक्त राम कृष्ण पोखरियाल जी द्वारा किया गया

