November 2, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश में छात्र शक्ति का परचम—महासंघ चुनाव में एबीवीपी का कब्ज़ा, सभी पदों पर शानदार जीत*

1 min read

 

8 अक्टूबर 2025।

 

ऋषिकेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ऋषिकेश स्थित महाविद्यालय में हुए महासंघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सभी सीटों पर कब्ज़ा जमाया है। इस निर्णायक विजय ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि विद्यार्थियों में राष्ट्रवादी विचारधारा, संगठन की एकता और सेवा भावना के प्रति गहरी आस्था है।

ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने एबीवीपी के सभी विजयी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थक विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि। “यह विजय केवल एक संगठन की नहीं, बल्कि उस युवा ऊर्जा की है जो राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहती है। एबीवीपी का यह परचम विद्यार्थियों के विश्वास और समर्पण का प्रतीक है।”

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्षों से देश की सबसे बड़ी छात्र संगठन के रूप में युवाओं को राष्ट्रहित में जोड़ने का कार्य कर रही है। विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा की गुणवत्ता, और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद का योगदान अतुलनीय है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के “नए भारत के युवा—नए विचार, नई दिशा” के मंत्र को सशक्त करती है।

You may have missed

Breaking News