November 2, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सरस मेला-2025 के तृतीय दिवस के निर्धारित कार्यक्रम में लखपति दीदी कार्यक्रम हुआ आयोजित, जिसमें 09 जिलों की 52 लखपति दीदियों ने प्रतिभाग किया

1 min read

 

सू.वि/टिहरी/ दिनांक 08 अक्टूबर, 2025

 

सरस मेला-2025 के तृतीय दिवस के निर्धारित कार्यक्रम में लखपति दीदी कार्यक्रम हुआ आयोजित, जिसमें 09 जिलों की 52 लखपति दीदियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में 25 लखपति दीदियों ने अपनी सफलता की कहानी साझा की। जिसमें सभी लखपति दीदियों का कहना है कि भारत सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मदद से आज हम अपनी आजीविका में सुधार करके लखपति दीदी बनी हैं।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मो. असलम ने लखपति दीदी कार्यक्रम में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना(NRLM) एवं ग्रामोत्थान परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में अमन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अपनी गढ़वाली गीत में रंगारंग प्रस्तुति दी तथा सूचना विभाग में पंजीकृत दल जौनपूर लोक कला मंच द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी मंच का सफल संचालन जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मो. असलम द्वारा किया गया ।

 

इस अवसर पर पीडी डीआरडी पीएस चौहान, डीटीडीओ एसएस राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

 

You may have missed

Breaking News