November 2, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

खेल और व्यायाम, शाररिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए अति महत्वपूर्ण- डीएम टिहरी

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 09 अक्टूबर, 2025

‘‘डीएम टिहरी ने 23वीं विद्यालयी शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में आयोजित 23वीं विद्यालयी शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। साथ ही खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में शालीनता, नियमपूर्वक, पूर्ण सहयोग, निष्ठा एवं अनुशासन के साथ प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई गई।

जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे खिलाड़ियों से परिचय कर सभी को शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने बच्चों से अपने अनुभव शेयर करते हुए अपने गोल को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत लगी रहती है, इससे मायूस नही होना है, बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और अधिक मेहनत करनी है। खेल और व्यायाम शाररिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं शामिल शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी मेधावी छात्र-छात्राएं को जेईई-नीट की तैयारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा फिजिक्स वाला ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग देने का काम शुरू किया गया है। इससे 172 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं तथा बच्चों के भविष्य को लेकर और बेहत्तर करने के लिए प्रयासरत रहेगंे। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपनी किसी भी जिज्ञासा को शांत करने के लिए अपने गुरूओं से प्रश्न करें, इससे आपका ज्ञानवर्द्धन होगा।

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर जिला प्रशासन से स्टेडियम हेतु कब्बडी मैट दिलाने एवं बैटमिंटन कोर्ट बनाने की बात कही।

ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है तथा ग्राम पंचायत स्तर से खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कई मंच उपलब्ध करा रही है। खेल सुविधाएं प्राप्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेल क्षेत्र में भविष्य बनाने को मौका मिल रहा है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, डीईओ प्रा. नरेश कुमार, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा चंद्रवीर नेगी, जिला क्रीड़ा समन्वयक विनोद नेगी, नेशनल कब्बड्डी कोच मनोज नेगी, व्यायाम कोच, ब्लॉक प्रमुख समन्वयक, विभिन्न ब्लॉको के खिलाड़ी छात्र-छात्राएं एवं अन्य संबंधित गणमान्य मौजूद रहे।

 

You may have missed

Breaking News