गंगा सभा मुनि की रेती द्वारा अनाम आत्मओं की शान्ति के लिए विधि पूर्वक तर्पण किया और ब्राह्मण भोज करवाया.
1 min read
गंगा सभा मुनि की रेती द्वारा आज 21 संत पितृ विसर्जन के दिन हमने पूर्णानंद गंगा घाट पर उन अनाम आत्मों की शांति के लिए अंतिम संस्कार स्वीकृत तर्पण न हुआ हो, जो लावारिस रही हो या शेष कोई वंश न हो के लिए विधिपूर्वक तर्पण और ब्राह्मण भोज ग्रहण..
सर्व पितृ मोक्ष निहितार्थ आज के कार्यक्रम में उपस्थित गंगा सभा मुनि की परंपरा के अध्यक्ष मनीष डिमरी, सचिव देवेन्द्र दत्त जोशी, शंकर नौटियाल, भगवती प्रसाद भट्ट जी, श्री एंजली दत्त जोशी, भगवती रतूड़ी, मनोज मलासी, श्री सुरेंद्र भंडारी, रामकृष्ण पोखरियाल, किरण चौहान, आरती चौहान, श्रीमती विशेश्वरी उनियाल, श्रीमती इंद्रा आर्य, सीमा बिजलवान, नवीन रतूड़ी, रवि कुमार, मोहन भंडारी, संदीप भंडारी, गौरव खंडूडी, जगवीर नेगी, सितिन शर्मा और सूरज कुकरेती आदि सभी के इस पुनित कार्य से सभी अनाम सपनों को शांति मिले और आप सभी को शुभ फल मिले ऐसी कामना की श्री हरी विष्णु से की