वरिष्ठ शिक्षक नेता,सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन नरेंद्रनगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष 70 वर्षीय धर्मसिंह रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
1 min read
*नरेंद्र नगर विकास खण्ड के पूर्व बी.आर.सी.जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक,वरिष्ठ शिक्षक नेता,सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन नरेंद्रनगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष 70 वर्षीय धर्मसिंह रावत के आकस्मिक निधन से नरेन्द्रनगर ही नहीं ,ढालवाला, रानीपोखरी-थानों क्षेत्र में शोक की लहर है।उनके सम्मान व स्मरण के लिए संकुल संसाधन केंद्र ढालवाला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मसिंह चौहान एवं संचालन सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषाली ने कहा कि धर्म सिंह रावत शिक्षक समाज के लिए आदर्श हैं उन्होंने 40 वर्ष तक राजकीय व शासकीय सेवा शानदार व यादगारी रूप में की है।आकर्षक व्यक्तित्व के धनी सदैव समाज ऋणी रहे हैं।बैठक में शोक व्यक्त करते हुए लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड के पूर्व सदस्य प्रो0 सुमेर चन्द रवि ने कहा कि मृत्यु शाश्वत सत्य है,हमें मृत्यु से नहीं डरना है। संसार में रहकर उत्कृट कार्य कर हम इस धरती पर स्वर्ग से बढ़कर सुख- वैभव प्राप्त करते हैं। संसार में रहकर उत्कृष्ट कार्य करें। हमसब स्वर्गवासी है।दिवंगत धर्मसिंह रावत के सबसे गहरे व पुराने साथी वाचस्पति रयाल और वी.पी. कण्डवाल ने कहा कि रावत जी साहसी,मृदुभाषी व निडर थे।हमेशाउनका सौहार्द पूर्ण व्यवहार रहा है। वे हम सब के लिये प्रेरणास्रोत हैं।*
*नरेंद्र नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश गुसांई ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि उनका व्यक्तित्व व कार्य शैली, सामाजिक समरसता हमारे ह्रदय में बसी रहेगी तथा हमारा मार्ग* *प्रशस्त करेगी।इस अवसर पर नरेंद्र नगर की अध्यक्ष जगदम्बा कण्डारी ने कहा कि स्व.रावत द्वारा किये गए कार्य हम सभी को मधुर स्मृति में सदैव याद रखेंगे।*
*श्रद्धांजलि कार्यक्रम में धर्म सिंह कृषाली,शूरवीरसिंह चौहान,जबरसिंह पंवार,हृदय राम सेमवाल,खुशहाल सिंह राणा,मनमोहनसिंह रांगड बी.आर. सी,महेश गुसांई, जगदम्बा कण्डारी,उमा डियुण्डी पूर्व बी.आर.सी,शीला रतूडी,प्रेमवती पाण्डेय,पुष्पा बंगवाल,पुनीता झिल्डियाल,अनुपमा बडोला, सत्येंद्रसिंह रावत,राजेन्द्रसिंह भण्डारी,वी.पी.कण्डवाल,यशवन्त सिंह रावत,धर्मपाल सिंह चौहान,रघुवीर सिंह कृषाली,कृष्ण कुमार वर्मा,चिन्ता मणि सेमवाल, ज्योति प्रसाद कुकरेती,प्रेम बहादुर थापा,अरविंद तोमर,शंकर दयाल वेदी,सहदेव लाटियान,गोरासिंह पोखरियाल आदि उपस्थित थे।*