November 4, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नशा मुक्ति केन्द्र संचालन को लेकर डीएम टिहरी ने किया स्थलीय निरीक्षण।‘‘

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 28 अगस्त, 2025

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज गुरुवार को सुरसिंह धार में नशा मुक्ति केन्द्र संचालन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुरसिंह धार में स्वास्थ्य विभाग के बंद पड़े एएनएम भवन का भौतिक निरीक्षण कर विभिन्न कक्षों, किचन, शौचालय, बिजली पानी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नशा मुक्ति केन्द्र संचालन के लिए

बंद पड़े एएनएम भवन को उपयुक्त पाते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को नियमानुसार 20 बेड की क्षमता का नक्शा लघु सिंचाई विभाग से तैयार करवाकर उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट संचालन को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि जिला स्तरीय एनडीपीएस की गत बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करते हुए नशा मुक्ति केन्द्र संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त एएनएम सेंटर में 3 यूनिट की एन.ओ.सी. दे दी गई है।

 

इस मौके पर उप जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

You may have missed

Breaking News