November 4, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पौड़ी में महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उत्साहवर्धन

1 min read

 

*राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में सात जिलों के 70 खिलाड़ी उतरे मैदान में*

 

*सूचना, पौड़ी, 27 अगस्त 2025ः*

जनपद पौड़ी आज खेलों के उल्लास और ऊर्जा से सराबोर रहा, जब राष्ट्रीय खेल के पूर्व अवसर पर रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम में महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया। उद्घाटन अवसर पर उत्साहित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति ने माहौल को और भी जोशपूर्ण बना दिया।

जिलाधिकारी ने उद्घाटन के दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने खेल अधिकारी जयबीर रावत को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता का संचालन पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाए। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए ठहरने, अच्छे भोजन और खेल सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि बैडमिंटन प्रतियोगिता का यह आयोजन खिलाड़ियों की स्मृतियों में एक सुखद अनुभव बनकर रहना चाहिए।

जिलाधिकारी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि जीत-हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर प्रयास ही सपनों को साकार बनाता है। खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और धैर्य सिखाते हैं, इसलिए शिक्षा के साथ खेलों का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में अपनी प्रतिस्पर्धात्मक प्रतिभा को पहचान पाना खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों दोनों के लिए गौरव का क्षण है।

 

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की श्रेणियों में सात जनपदों पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर व नैनीताल के लगभग 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

 

प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र बंगारी, विभागीय प्रशिक्षक अनुज नेगी एवं मनीषा रानी सहित खेल विभाग के कार्मिक और प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।

 

 

You may have missed

Breaking News