November 11, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

बुरांसी गांव में अतिवृष्टि की घटना, राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद*

1 min read

 

पौड़ी तहसील के अंतर्गत आपदा प्रभावित कलुण गांव में 4 परिवारों के 19 व्यक्तियों को शिफ्ट किया गया है, जिसमे से 12 को रा.क. उ.वि. कलूण में जबकि 07 अन्य को ग्राम सहमति के आधार पर गांव के ही परिवारों में शिफ्ट किया गया है। कलगड़ी में 04 परिवारों को उनकी सहमति पर गांव में ही उनके परिचितों के घर मे शिफ्ट किया गया है। रैदुल में 10 परिवारों के 25 व्यक्तियों में से 21 को राइका रैदुल में जबकि अन्य 06 व्यक्तियों को गांव के ही अन्य परिवारों के यहां शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा साथ ही क्यार्द गांव में 3 परिवारों को नजदीकी स्कूल में शिफ्ट किया गया है। सैंजी गांव में 37 परिवारों को शिफ्ट किया गया।

तहसील थलीसैंण के अंतर्गत बांकुड़ा में चार लोगों को उपचार के उपरांत नजदीकी स्कूल में शिफ्ट किया गया है।

Breaking News