September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जनपद टिहरी के समस्त विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र 22 जुलाई को बन्द।

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 21 जुलाई, 2025

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 जुलाई, 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा/ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर/झोंकेदार हवाएं चलने की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 

उक्त के मध्यनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से 22 जुलाई, 2025 को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश के आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रधानाचार्य/प्रबन्धक की लापरवाही से यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

 

 

Breaking News