November 12, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सावन मास के दूसरे सोमवार पर शिव भक्तों का तीर्थ नगरी पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

1 min read

 

ऋषिकेश 21 जुलाई 2025 ।

 

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सावन मास के दूसरे सोमवार पर शिव भक्तों का तीर्थ नगरी पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान शिव भक्तों के भोजन के लिए फल एवं भंडारे की व्यवस्था भी की गई।

 

आईडीपीएल स्थित गोल चक्कर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आए कावड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि तीर्थनगरी पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवन भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। श्रावण मास में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार को कावड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है। कावड़ यात्रा को सुगम सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कावड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। कावड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। उन्होंने कहा इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान है। जिसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

 

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महामंत्री निखिल बर्थवाल, पार्षद दिनेश रावत, राजेश कोठियाल, बालम सिंह, अनिल भगवाधारी, सुयश मिश्रा, माया घले, दिनेश शर्मा, पूनम डोभाल, मनोरमा, पिंकी धस्माना आदि उपस्थित रहे।

Breaking News