September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नीलकंठ महादेव मेला क्षेत्र में शिव भक्तों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/ 15 जुलाई, 2025:*

*दो दिन में आठ हजार तीन सौ निन्यानबे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण*

 

नीलकंठ मन्दिर में दर्शन करने आ रहे शिव भक्तों को जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक मेला क्षेत्र में स्थापित मेडिकल रिलीफ कैंप में 8,399 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने श्रावण मास के दौरान आ रहे शिव भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने विकास खण्ड यमकेश्वर में स्थित नीलकंठ मंदिर यात्रा मार्ग पर मेडिकल रिलीफ कैंप स्थापित किये हैं।

यात्रा मार्ग पर मौनी बाबा, धांधलापानी, नीलकंठ, पुण्डरासू, वानप्रस्थ, बाघखाला, गरुड़चट्टी, लक्ष्मणझूला और पीपलकोटी में मेडिकल रिलीफ कैंप बनाये गये हैं। 14 जुलाई को इन कैंप में मेडिकल टीम द्वारा 3508 शिव भक्तों का परीक्षण किया गया। पिछले दो दिन में टीम 8399 शिवभक्तों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी है। साथ ही दो मोबाइल यूनिटों तथा पांच विभागीय व दो 108 एम्बुलेंसों को भी तैनात किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यात्रियों को बुखार, उल्टी-दस्त, सांस फूलने, दुर्घटना से चोटिल और उच्च रक्त चाप की शिकायत थी। उपचार के बाद उनको दवा देकर छुट्टी दे दी गयी। ख़ास बात यह है कि किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया गया। सभी का मौके पर ही इलाज किया गया।

 

Breaking News