September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

आईटीआई मुनिकीरेती में स्वीइंग टैक्नोलॉजी एवं इलेक्ट्रिशियन में हो रहे हैं प्रवेश।

1 min read

 

मुनिकीरेती।राजकीय आईटीआई मुनिकीरेती ढालवाला में स्वीइंग टैक्नोलॉजी एक वर्षीय व इलेक्ट्रिशियन दो वर्षीय व्यवसाय में दिनांक 17 जून 2025 से 20 जुलाई 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड ने इस वर्ष से निःशुल्क गणवेश शुल्क डीबीटी के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को प्रदान करना प्रारम्भ कर दिया है तथा राजकीय आईटीआई नई टिहरी में Dual System training (DST) कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है प्रशिक्षणकाल के दौरान ही प्रशिक्षार्थी को टाटा मोटर रुद्रपुर में 8000 मासिक मानदेय मिलना प्रारम्भ हो जाएगा तथा On job training ( OJT) के अंतर्गत फैक्ट्री व प्रतिष्ठानो का भ्रमण प्रशिक्षार्थी करेंगे। सभी व्यवसायों में शैक्षिक योग्यता आठवी व हाईस्कूल है तथा आयुसीमा न्यूनतम 14 वर्ष है।

Breaking News