September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली।

1 min read

 

 

ऋषिकेश 15 जुलाई 2025 ।

 

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्र की नहरों व गुलों की जानकारी लेकर विभाग के एचओडी से वार्ता की और उसे नाबार्ड से कराने के निर्देश दिए।

 

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में डा. अग्रवाल ने क्षेत्र की नहरों व गुलों को लेकर जानकारी मांगी। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि रायवाला में रायवाला नहर पर स्केप चैनल व गूलों का नव निर्माण किया जाना है, जिसकी लागत 04 करोड़ 27 लाख, ठाकुरपुर नहर, खैरीखुर्द नहर, गढ़ी मयचक नहर, श्यामपुर नहर एवं खैरीकलां नहर का पुनरूद्धार किया जाना है, जिसकी लागत 03 करोड़ 91 लाख है। वहीं, खदरी व गुलरानी नहर के पुनरूद्धार योजना, जिसकी लागत 03 करोड़ 83 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्राम पंचायत छिद्दरवाला में क्षतिग्रस्त नहरों का पुनरूद्धार तथा पुरानी गूलों के पुर्नःस्थापना की योजना है, जिसकी लागत 02 करोड़ 98 लाख रूपये है।

 

डा. अग्रवाल ने इस संबंध में सिंचाई विभाग के एचओडी श्री सुभाष चंद पांडे से बैठक के दौरान दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने एचओडी को सभी नहरों और गूलों के निर्माण की योजनाओं को नाबार्ड से फंडिंग कराने के लिये कार्ययोजना बनाने को कहा।

 

डा. अग्रवाल ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को ऋषिकेश विधानसभा में लगभग 74 करोड़ रूपये की आठ बाढ़ सुरक्षा योजनाओं को एसएएससीआई के अंतर्गत वित्त पोषित कराने के निर्देश दिए। वहीं, डा. अग्रवाल ने कुंभ में क्षेत्र की भेजी गई योजनाओं की भी जानकारी हासिल की।

 

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता दीक्षांत गुप्ता, एसडीओ सुरेंद्र सिंह श्रीकोटी उपस्थित रहे।

—————-

हरेला पर्व को लेकर महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ रोपे पौधे

ऋषिकेश। पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने हरेल पर्व के उपलक्ष्य में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ कैंप कार्यालय में पौधारोपण किया। इस अवसर पर निवेदिता सरकार, पूनम डोभाल, मनोरमा, पिंकी धस्माना, सुधा असवाल, रीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Breaking News