September 16, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा से क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की।

1 min read

 

 

ऋषिकेश 13 जुलाई 2025 ।

 

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा से क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुलाकात की। इस दौरान श्यामपुर से तपोवन तक लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द इस सम्बन्ध में कार्य योजना बनाने का आश्वासन दिया।

 

देहरादून में हुई मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऋषिकेश आगमन पर श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया था। जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा उचित आश्वासन दिया गया था।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात की अल्मोड़ा सीट से सांसद श्री टम्टा जी सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। डॉ अग्रवाल ने श्री टम्टा जी से श्यामपुर फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या से अवगत कराया।

 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि तीर्थ नगरी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री, पर्यटक तथा अन्य रूप में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में श्यामपुर फाटक पर जाम की समस्या के कारण तीर्थयात्री वह पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर से होते हुए इंद्रमणि बडोनी चौक तथा तपोवन तक जाम की समस्या के लिए काम किया जाए। जिस पर श्री टम्टा जी ने इस संबंध में शीघ्र कार्य योजना बनाने का आश्वासन डॉ अग्रवाल को दिया।

Breaking News