चौकी इंचार्ज शिवपुरी सुनील पंत द्वारा जाम से निजात हेतु किए गए प्रयासों की लोगों ने की सराहना
1 min read
मुनी की रेती : यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही डगमगाने लगी यातायात व्यवस्था l एक तरफ लगातार जाम से पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए वही स्थानीय जनता व बाहर से आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा l ऐसा नहीं की इस बाबत सूचना नहीं थी कि इन छुट्टियों में लाखों पर्यटक आने वाले हैं और जानने के बावजूद अगर यह हाल है तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यात्रा सीजन में क्या हाल है l
जहां एक तरफ जाम से पर्यटक स्थानीय लोग वाहन सभी परेशान थे वही जाम से निजात पाने का हल निकालने में कामयाब रहे शिवपुरी के चौकी इंचार्ज सुनील पंत उन्होंने जाम से निजात पाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए प्रयास किए और वे इस प्रयास में कामयाब भी रहे जिसका लोगों ने खुले दिल से स्वागत भी किया किंतु यदि अन्य जगह के अधिकारी भी इसी तरह का प्रयास करते तो वह भी व्यवस्था को सुचारू बनाने मैं कामयाब हो सकते थे l
तपोवन से लेकर मुनी की रेती ढालवाला जिधर देखो उधर जाम लगा था तथा लोग परेशान हो रहे थे और व्यवस्था के नाम पर अव्यवस्था नजर आई l
आज हम जिक्र करेंगे शिवपुरी के चौकी इंचार्ज सुनील पंत का जिन्होंने जाम से निजात पाने के लिए 150 से 200 पार्किंग की व्यवस्था हेतु शिवपुरी नदी में जेसीबी लगाकर व्यवस्था करा दी जहां एक ओर सुनील पंत ने अपने क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था बनाने में कामयाब रहे

,वहीं दूसरी ओर तपोवन ,मुनी की रेती, ढालवाला ऋषिकेश अव्यवस्था का आलम छाया रहा ,ऐसा नहीं कि इस क्षेत्र इसी तरह की व्यवस्था नहीं बनाई जा सकती थी लेकिन दुर्भाग्य यह है कि करें कौन? सिर्फ और सिर्फ पुलिस के कंधे पर बंदूक रखकर सब यही कह देते हैं कि पुलिस व्यवस्था करने में नाकाम रही ,जबकि शासन प्रशासन को इस बात की सूचना पहले से ही थी कि लाखों की संख्या में पर्यटक आने वाले हैं, फिर भी व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं किया गया शासन व प्रशासन को यात्रा सीजन शुरू होने से पहले इस बारे में जरूर विचार करना होगा आने वाले पर्यटकों को भी कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और स्थानीय लोगों को भी जाम के कारण व्यवधान उत्पन्न ना हो इस हेतु प्रयास जरूरी हैं और यदि यही हाल रहा तो यात्रा सीजन में लोगों का जीना दूभर हो जाएगा l

