September 15, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 246 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस*

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/ 12 जुलाई, 2025:*

 

 

 

*2260 निर्विरोध निर्वाचित, 1430 स्थानों पर होना है चुनाव, 4045 उम्मीदवार मैदान में*

 

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 की नाम वापसी प्रक्रिया के तहत जनपद में कुल 246 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जबकि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 315 नामांकन निरस्त हुए थे।

 

पंचायत चुनाव कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी करने वाले प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पदों से संबंधित हैं। नाम वापसी के बाद अब संबंधित पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर दी गयी है। जिसमें कुल 4045 प्रत्याशी मैदान में हैं।

 

ग्राम पंचायत सदस्य पद के 31,  ग्राम प्रधान पद के 117, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 85 व जिला पंचायत सदस्य के 13 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। अब ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 143 , ग्राम प्रधान पद पर 2545, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 1194 व जिला पंचायत सदस्य के लिये 163 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 2049, ग्राम प्रधान पद पर 187,  क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 24 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला पंचायत सदस्य के लिये कोई भी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुआ।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में चुनाव कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिये प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का भी सख़्ती से पालन कराया जा रहा है।

 

 

Breaking News