November 7, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण और खेती को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल शुरू की है

1 min read

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम छतिण्डा के युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण और खेती को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल शुरू की है। युवाओं ने “गोदेश्वर महादेव युवा शक्ति संगठन” का गठन कर गांव की उन्नति में सामूहिक भागीदारी निभाने का बीड़ा उठाया है।

 

संगठन के बैनर तले युवाओं ने अपने स्तर पर आर्थिक योगदान से एक फंड तैयार किया, जिससे गांव में लैंटाना और गाजर घास जैसी हानिकारक वनस्पतियों का उन्मूलन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत गांव के प्राचीन पैतृक जलस्रोत एवं सिंचित भूमि (सेरा) की झाड़ियों की सफाई से की गई, ताकि वर्षों बाद वहां फिर से खेती संभव हो सके।

 

इसके बाद युवाओं ने गांव के अन्य हिस्सों में झाड़ी कटान कर वहां फलदार और छायादार पौधों का वृक्षारोपण प्रारंभ किया है। वृक्षों की सुरक्षा के लिए जयपुर से लोहे की जाली का बंडल मंगाया गया है और ट्री गार्ड के लिए यह जाल स्वयं युवाओं द्वारा तैयार की जा रही है।

 

यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि कृषि और बागवानी को पुनर्जीवित करने के लिए भी एक शुभ संकेत माना जा रहा है। ग्राम छतिण्डा की यह सामूहिक जागरूकता पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बनती जा रही है।

You may have missed

Breaking News