September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

टिहरी गढ़वाल के प्रथम रेंडमाइजेशन में मतदान पार्टियों का हुआ चयन”

1 min read

 

सू. वि. नई टिहरी : दिनांक 4 जुलाई, 2025

 

“टिहरी जिलाधिकारी ने रेंडमाइजेशन का लिया

जनपद टिहरी गढ़वाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 के निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत कार्मिकों के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 

इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कुसुम ने बताया कि रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। और यह प्रकिया तीन चरणों में होती है। पहले चरण में रैंडमली पीओ, पीओ–1,2,3,4,5 का चयन होता है, दूसरे चरण में पोलिंग पार्टी बनाई जाती है, और तीसरे चरण में पोलिंग बूथ पर ड्यूटी तैनात की जाती है।

 

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  जनपद के सभी नौ विकास खण्डों में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराए जाने को लेकर कुल 9972 मतदान कार्मिकों की कंप्यूटर में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर में डाटा फीडिंग का कार्य किया गया, जिसमें से 3041 महिला कार्मिक भी शामिल है। प्रथम रेंडमाइजेशन में 10 प्रतिशत रिजर्व सहित मतदान पार्टियां तैयार हो गई है एवं प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन व चार मतदान अधिकारी कुल पांच कार्मिक तैनात होंगे।

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) वरुणा अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस पी सेमवाल, डीपीआरओ एम एम खान, डीडीओ मो असलम उपस्थित रहे।

 

 

Breaking News