खदरी खड़कमाफ से भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी माधुरी जुगलान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
1 min read
ऋषिकेश 04 जुलाई 2025 ।
खदरी खड़कमाफ से भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी माधुरी जुगलान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
देहरादून जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर माधुरी जुगलान ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण करना मेरी प्राथमिकता में है। बरसात में जल भराव, आंतरिक मार्गों में निकासी को नालियां बनाना, जंगली जानवरों से सुरक्षा, लो बिजली वोल्टेज, पानी, कानून व्यवस्था जैसे अनेक विषयों को लेकर चुनाव में है।
श्रीमती जुगलान ने कहा कि सबसे बड़ी बात चुनाव के बाद भी आसानी से लोगों के बीच उपलब्ध रहना, उनकी प्राथमिकता में है। कहा कि सामाजिक कार्यों में उनका परिवार पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर हरिपुरकलां प्रत्याशी शिवानी भट्ट, पंकज जुगलान, बीना बंगवाल आदि उपस्थित रहे।