श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही 01 सवारी बस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त
1 min read
Nh 07 श्रीनगर देवप्रयाग ऋषिकेश मार्ग स्थान बचेलीखाल के समीप श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही 01 सवारी बस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त, जिसमें सवार 30 ब्यक्तियोँ में से 02 व्यक्ति घायल है घायलों को निजी वाहन से एसपीएन अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। चौकी बचेलीखाल व SDRF टीम मौके पर है।