September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी ने आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र का किया निरीक्षण।

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 22 जून, 2025

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने शनिवार को देर सायं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण केंद्र का निरीक्षण कर एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर संचालित सीसी कैमरों की फुटेज, अन्य यंत्र, दूरभाष नंबर सूची, स्टोर रूम में रखी आपदा सामग्री का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने डीडीएमओ बृजेश भट्ट को शिकायत सूचना पंजिका में संबंधित विभाग द्वारा निस्तारण की कार्यवाही अंकित करने, स्टोर रूम में आपदा से जुड़ी सामग्री को व्यवस्थित और सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपदा एवं राहत बचाव से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं दुरुस्त गांव से जुड़े ग्राम प्रहरियों की दूरभाष सूची को सुधारते हुए अद्यतन करने के सख्त निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन केंद्र में तैनात सभी लोग उपस्थित रहे।

Breaking News