September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वयंसेवियों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली।* 

1 min read

 

नगर बस अड्डा ऋषिकेश से M.I.T ढ़ालवाला एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण, तथा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का संचालन नगर स्वच्छता चैंपियन मनोज गुप्ता और नगर निगम ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में, आयोजित की गई, रैली में नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट, तथा ऋषिकेश के कई विद्यालय जैसे G.I.C I.D.P.L, हरिश्चंद्र गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज की इकाइयां भी शामिल हुई। रैली की शुरुआत *”छोड़ो पॉलिथीन अपनाओ थैला, मत करो पर्यावरण को मैला”* के नारे से की गई।

इस कार्यक्रम में नगर निगम ऋषिकेश की ओर से कपड़े के थैले सभी छात्र-छात्राओं व स्वयंसेवियों को बंटवाये गए तथा प्लास्टिक मुक्त ऋषिकेश बनाने की पहल की गई।

रैली नगर निगम बस अड्डे से ट्रांसिट कैंप की ओर गई। ट्रांसिट कैंप जाकर रैली संयोजक, अधिकारियों, स्वयंसेवियो,व छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान किया गया।

इस कार्यक्रम में MIT ढालवाला के NSS अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी तथा अन्य प्रवक्ता गण श्री अंशु यादव,श्री रवि कुमार, श्री पी.पी.पुरोहित, श्री योगेश लखेरा, सुश्री शिल्पी कुकरेजा तथा MIT ढ़ालवाला के समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Breaking News