एम० आई० टी० व एन० एस० एस० के स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान।
1 min read
श्री कबीर चौरा आश्रम ऋषिकेश में M.I.T ढालवाला एन०एस०एस० इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर के पंचम दिवस (23/03/2025) पर प्रातः कालीन वेला का शुभारंभ योग, प्राणायाम और व्यायाम के द्वारा कराया गया, तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने शिविर की साफ – सफाई करी और अल्पाहार करने के बाद स्वच्छता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई, रैली का प्रारम्भ शिविर स्थल से जोरदार नारों के साथ किया, फिर रैली कैलाश गेट होती हुई नगर पालिका परिषद मुनि की रेती पर समाप्त हुई।
स्वयंसेवियों और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण, श्री मनोज बिष्ट, इंस्पेक्टर नगर पालिका श्री जितेंद्र सजवान एवं अन्य सहकर्मियों के साथ खारास्रोत के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान का संचालन एवं व्यवस्थापन और MIT एन०एस०एस० इकाई और नगर पालिका मुनि की रेती ने संयुक्त रूप से किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन N.S.S.,M.I.T के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, श्री राजेश चौधरी,एवं सुश्री सीमा पुन ने किया।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि उप निरीक्षक दीपिका तिवारी,उप निरीक्षक श्री आशीष शर्मा, थाना मुनि की रेती,एवं अन्य पुलिसकर्मीयो “साइबर क्राइम एवं सामान्य अपराध”विषय पर स्वयंसेवियों को मूल्यवान जानकारियां दी।
इसी क्रम में दूसरे वक्ता श्री आर० के० पोखरियाल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं जिला स्काउट गाइड कोऑर्डिनेटर,ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं महत्व के विषय में विस्तार से जानकारियां दी, कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी,श्री राजेश चौधरी एवं सुश्री सीमा पुन के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।