September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पानी और बिजली के बिल प्रत्येक माह वितरित किए जायें : पेंशनर्स संगठन

1 min read

 

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए चौहान ने कहा कि पानी और बिजली के बिल प्रत्येक माह वितरित किए जांय।बैठक में श्रीमती नीलम बिजल्वाण  को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती -ढालवाला में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी गई।कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने गोल्डन कार्ड के अंतर्गत दी जा रही चिकित्सा सुविधा में गोल्डन कार्ड धारकों को ओ.पी.डी.में दवाई एवं जांच की निःशुल्क व्यवस्था संबंधी आदेश निर्गत करने की सरकार से मांग की तथा जिन पेंशनरो के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उनके गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शासनादेश जारी कर कम से कम 3 माह का समय दिया जाए।संचालन करते हुए उनियाल ने कहा कि पेय जल निगम उन उपभोक्ताओं के पानी के बिलों का निस्तारण शीघ्र करे जिन पर शिकायतें की गई हैं।बैठक में नये सदस्यों रवीन्द्र प्रकाश बिजल्वाण,सत्येंद्र सिंह रावत एवं जयपाल सिंह नेगी का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

बैठक में शीला रतूडी, राधारानी बिष्ट, महालक्ष्मी बिजल्वाण,उमा सेमवाल,भोलासिंह बिष्ट, दर्मियानसिंह रावत,चिन्ता मणि सेमवाल,शंकरदत्त पैन्यूली, जयपाल सिंह नेगी, गोपालदत्त खण्डूड़ी,मोहन सिंह रावत, जनार्दन प्रसाद उनियाल, विशालमणि पैन्यूली,घनश्याम नौटियाल,दिगम्बर प्रसाद वेदवाल,भगवान सिंह सुरियाल,विश्वनाथ भट्ट, एम.पी.गैरोला,राजेन्द्रसिंह भंडारी,बलवीर पंवार,पूर्णानंद* *बहुगुणा,प्रेमसिंह चौहान,संग्राम सिंह राणा,प्रेमसिंह मस्तवाल, गोविंद सिंह जेठूडी,कैलाश चन्द्र पैन्यूली, प्रेमबहादुर थापा,शांति प्रसाद उनियाल,सुरतानंद पैन्यूली, देवेन्द्रदत्त जोशी,पी.डी.डिमरी*,

*अब्बलसिंह चौहान,गोरासिंह पोखरियाल,विंदु आदि उपस्थित थे*।

Breaking News