September 19, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

’Together for a Better Internet’’ विषयक के संबंध में कार्याशाला का आयोजन किया जाएगा

1 min read

*सूचना/पौड़ी/10 फरवरी 2025:*

इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में मंगलवार पूर्वांह्न 10ः30 बजे विकास भवन सभागार, पौड़ी में ’’Together for a Better Internet’’ विषयक के संबंध में कार्याशाला का आयोजन जिला स्तर पर C-DAC\NIC के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों/कर्मचारियों को ससमय कार्यशाला में प्रतिभाग करनें के निर्देश दिए हैं।

 

Breaking News