चुनावी वायदों को पूरा करें मुख्यमंत्री धामी-डॉ राजे सिंह नेगी
1 min read
ऋषिकेश-आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉ राजे सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालने के लिए बधाई दी है।
सोमवार को एक जारी बयान में ‘आप ‘ के नेता नेगी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री को अपने चुनावी वायदे पूरे करने के लिए जुट जाने की जरूरत है ताकि यह तमाम वायदे महज चुनावी जुमले बनकर ही सीमित ना रह जायें।उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों में चुनावी वायदे आमतौर पर पूरे नहीं किए गये हैं। चुनावी घोषणा पत्र सिर्फ कागज़ का एक टुकड़ा बनकर रह जाते रहे है। ऋषिकेश विधानसभा के लिए चुनावी रैली में किये गए वादे ओर घोषणा जल्द से जल्द पूर्ण करने की अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता नेगी ने कहा कि श्यामपुर फाटक पर अतिशीघ्र फ्लाई ओवर बनाकर रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। इसके अलावा शहर में बहुमंजिला पार्किंग, नवीन सत्र से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में नया डिग्री कालेज, रायवाला में मिनी खेल स्टेडियम एवं हरिपुर कलां ग्राम सभा को फ्लाई ओवर से कनेक्टिविटी या पूर्व की भांति वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था को लेकर भी ऋषिकेश की जनता की नजरें मुख्यमंत्री पर लगी हुई हैं।