जनता का आश्रीवाद व्यर्थ नही जायेगा जन अपेक्षाओं पर खरा ओर नगर का चंहुमुखी विकास लक्ष्य होगा- नीलम बिजल्वाण
1 min read
नगर निकाय परिणाम आने के बाद मुनि की रेती -ढालवाला महिला सीट पर नीलम बिजल्वाण ने भाजपा को 6051 मतों से हराकर एक इतिहास कायम कर प्रथम महिला अध्यक्ष निर्वाचित होने का कीर्तिमान स्थापित किया है। माँ गङ्गा नेटवर्क टीम ने मौका मिलते ही नवनियुक्त अध्यक्ष से मुलाकात कर उनके नगर के लिये किये जाने वाले मर्म ओर विजन पर चर्चा विस्तार से की है। माँ गङ्गा नेटवर्क टीम ने अपनी शुभकामनाये देते हुये उनसे सवाल जबाब किये।
प्रश्न- मुनिकी रेती नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रचण्ड जीत हासिल होने का श्रेय किसको देना चाहेगी।
नीलम- जीत पर शुभकामनाये देने के लिये धन्यवाद।सर्वप्रथम रिद्धि ,सिद्दी, शुभ लाभ के अग्रज विघ्न विनायक श्री गणेश, माँ गङ्गा, माँ भद्रकाली, माँ सुरकण्डा, घंटाकरण , ईष्ट देव, कुलदेवता ओर साँई नाथ के आश्रीवाद से नगर के एक एक मतदाता जिन्होंने अपना भरपूर स्नेह, प्यार मत के रूप में दिया है उस देवतुल्य जनता के श्री चरणों मे इस जीत को समर्पित करती हूँ।साथ ही उन्हें भरोषा देना चाहती हूँ कि जिस विजन ओर घोषणा पत्र के साथ चुनाव लड़ा गया है उसको आपके समर्थन से अब पूरे करना जिम्मेदारी है ।नगर हित मे कुछ फैसले जो बहुत जरूरी है उन्हें तय समय मे पूर्ण कर जनपेक्षाओ में खरा उतरने का संकल्प रहेगा।
प्रश्न-आप पर चुनाव में कई आरोप प्रत्यारोप किये गए उन पर आप क्या कहना चाहेगी।
नीलम-जनता ने उस पर जबाब दे दिया है और अवगत करा दिया है कि नीलम बिजल्वाण को 11 वार्डों में अपार मतदान प्राप्त हुआ है ।अब जनता की मोहर लगने के बाद मेरा कहना उचित नही रह जाता है।जबाब ही नही जनता ने सबक भी सीखा दिया है।
प्रश्न-चुनाव में आप पर भारी धनबल, शराब बाँटने सहित करोड़ो रूपये व्यय करने का विपक्ष आरोप लगा रही है।
नीलम- चुनाव में जब मैदान में उतरे हैं तो चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हए चुनाव लड़ा गया है जिसके तहत पोस्टर, पम्पलेट आदि सामग्री पर स्वाभाविक व्यय करना जरूरी रहता है ।इसके अलावा चाय, पानी मे भी खर्च हुआ है।क्या विपक्ष ने इन मदो पर व्यय नही किया।काश विपक्ष के मुंह मे घी शक्कर मेरे पास करोड़ो रूपये आये तो मै अवश्य ये धन गरीब, दलित, पिछड़ा ओर जरूरत मंद को देने मे देर नही करूँगी।सभी के दुःख दर्द को समझती हूँ।चुनाव में हथकण्डे के रूप में धनबल, शराब और तरह तरह के षड्यंत्र प्रयोग होते रहते है जिनसे मैं कैसे अछूती रहती।एक तरफ पूरी राष्ट्रीय पार्टी और सरकारी मशीनरी दूसरी तरफ जनता की अपनी प्रत्याशी जो जनता के सहयोग से चुनाव मैदान में डटकर मुकाबला कर इन्हें पछाड़ने में कामयाब रही।
प्रश्न-आप पर अरसे रोट सहित गुजिया ,रंग और तरह तरह के प्रलोभन देने का हल्ला जारी रहा।
नीलम-चुनाव तो जनवरी 2025 में हुए और मेरे द्वारा मार्च 2024 एवम अक्टूबर 2024 में अपने वरिष्ठ,शुभचिन्तको, मित्रों ओर अन्य जो भी मिलने वाले है उन्हें होली के अवसर पर रंग गुलाल सहित गुजिया ओर दीपावली , ऐगास पर्व पर अपने पहाड़ की शान अरसे रोट ,दाल ,स्वाले आदि प्रदान किये गए उसमे क्या बुराई है।अपनी संस्कृति ,सभ्यता की पहचान के लिये ये करना मेरे लिए गर्व की बात है।इस सम्बंध में कहना है कि गढ़वाल लोकसभा सदस्य अनिल बलूनी लगातार देवभूमि के ऐगास पर्व को धूमधाम से मनाने ओर अपने खानपान को विश्व को रूबरू कराने की दिन रात कोशिश कर सफलता प्राप्त कर रहे है उसमें अगर मैने योगदान देकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया है तो भाजपा को एतराज क्यों है।अब मार्च में होली पर्व है जरूर रंग गुलाल, गुजिया ओर भुजिया अपनो के साथ साझा करूँगी ओर खुद भी खाऊँगी। अब इसमें किसी को मिर्ची लगे तो उसका मेरे पास जबाब नही हैं।बस उसको भी गुजिया खिलाने का कार्य करूँगी।
प्रश्न- आगे की रणनीति जो नगर को विकास की धारा से जोड़े उसका प्लान क्या रहेगा।
नीलम-आवश्यकता अविष्कार की जननी है।हमारा नगर मिनी विश्व है ये कहना गलत नही होगा।बहुत कुछ करना है जो सिलसिलेवार किया जाना प्राथमिकता रहेगी।सबसे पहले सरकारी देयकों ओर शिकायत के लिए जनता को ईधर उधर चक्कर लगाने पड़ते है उस व्यवस्था को कायम कर एक ही विंडो से सरकारी देयकों का भुगतान ओर शिकायतो का निपटारे की सुविधाएं जनता को प्राप्त हो।सड़के, बिजली, पानी ,सीवर की सही व्यवस्था सहित बच्चों का शैक्षणिक एवम शाररिक विकास और डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना , पार्क के अलावा बहुत कुछ नया करना है।नगर हित मे अगर उन्हें कड़वे फैसले लेने पड़े जिनसे जनता का फायदा होगा वो कार्य अवश्य पूरा किया जायेगा।
प्रश्न-अपनी जीत के बाद अपने समर्थकों एवम जनता से कुछ कहना चाहती हो।
नीलम-जरूर।सबसे पहले अपनी महान जनता को अपना शीश झुककर प्रणाम करती हूँ।वैसे भी कल नगर में आभार रैली निकालकर हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहूँगी।इसके अलावा सेवानिवृत्त अपने वरिष्ठ जनो, उक्रांद, माँ भद्रकाली रामलीला समिति सहित उन नींव के पत्थर जो दिन रात मेहनत कर मुझे ऊर्जा प्रदान करते रहे और उसका परिणाम प्रचण्ड जीत है उसको उन्ही लोगो को समर्पित कर अपना जीवन जनकार्यो मे लगाने का वादा करती हूँ।इसके अलावा अपने पत्रकार साथियों का जिन्होंने समय समय पर अपनी खबरों से हमे अगली रणनीति क्या होनी चाहिए ओर किस दिशा दशा में चुनाव लड़ा जाना है ये अवगत कराया उन सभी का दिल की गहराईयों से धन्यवाद।बस सबका सहयोग मुझे चाहिए ।नगर नया कीर्तिमान स्थापित करें इस धारणा पर संकल्प से सिध्दि तक सफर तय करना है।