रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पशुलोक विस्थापित में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ
1 min read
ऋषिकेश, रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पशुलोक विस्थापित में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन शुरवीर सिंह बिष्ट तथा पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के डीन डॉक्टर गुलशन ढींगरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा 31 मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए।
जिसमें प्रथम स्थान पर दो मॉडल रहे दीक्षा पयाल द्वारा बनाया गया वाहन दुर्घटना मॉडल व मीनाक्षी, तरुण, व समर्थ द्वारा बनाए गए लाइ फाई संगीत मॉडल द्वितीय स्थान पर वीर, वेदांत अभिनव द्वारा बनाया गया जल अपशिष्ट उपचार संयंत्र तथा तृतीय स्थान पर हिमांशी,द्वारा बनाया गया जल वितरक मॉडल रहा ।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट तथा डॉक्टर गुलशन द्वारा छात्र-छात्राओं के बनाए गए मॉडलों की सराहना की गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर डॉo नरोत्तम शर्मा सीनियर साइंटिस्ट, डायरेक्टर संजीव सिंह चौहान उप प्रधानाचार्य अमित ममगई, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वयक अमित गांधी मनोज बिष्ट प्रबंधक सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।