सैकड़ो युवाओं ने थामा राष्ट्रीय लोक दल का दामन
1 min read
देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में अधिवक्ता अमरदीप एवं छात्र महासभा(उ.प्र.)के महासचिव सार्थक लाटीयान के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने राष्ट्रीय लोक दल का दामन थामा ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुंदर सिंह रावत ने बताया की उत्तराखंड प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी जयंत सिंह जी के कुशल नेतृत्व में एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेंद्र पन्त के कार्य कुशलता से प्रभावित होकर लगातार संगठन का निर्माण होते जा रहा है।
बजरंग दल की वरिष्ठ नेत्री सरिता देवी ने प्रदेश कार्यालय में आकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने अपने ऊर्जावान भाषणों से युवाओं को जोश भरने का कार्य किया पंत ने बताया कि जहां देशभक्ति होती है वहां छात्रों की शक्ति होती है उत्तराखंड प्रदेश युवा प्रदेश है और इस प्रदेश का विकास युवाओं के हाथों में है पंत ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े हुए सभी युवाओं से आह्वाहन करते हैं कि युवा वर्ग देहरादून में हो रहे अवैध नशे के खिलाफ भी कदम उठाए एवं मातृशक्ति को सुरक्षा देना राष्ट्रीय लोकदल का पहला लक्ष्य होगा।
वक्ताओं में प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी अनुपम खत्री उदयवीर सिंह पप्पू मेजर सिंह सहित देहरादून महानगर से राहुल गहलोत अनिल देवरानी सुनीता साहनी आरती जैसवाल श्रुति गुप्ता रुक्मेश दामोदर सैनी लवली जोशी प्रकाश पंत संजय टीटोरिया प्रवीण कुमार महेंद्र बिष्ट शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।