September 20, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राफ्टिंग ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन राफ्टिंग बुकिंग एप लॉन्च।‘‘

1 min read

 

सू.वि./टिहरी/दिनांक 23 नवम्बर, 2024

‘‘गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को शिवपुरी टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आहूत की गई।‘‘ इस दौरान राफ्टिंग ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन राफ्टिंग बुकिंग एप लॉन्च किया गया।

 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गंगा नदी में पर्यटकों की सुविधा हेतु गोप्रो कैमरा के रेट निर्धारण हेतु राफ्टिंग संचालकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम नरेन्द्रनगर को राफ्टिंग के पुल इन पुल आउट पॉइंट पर लगने वाले रेहड़ी, ढाबा, फूड वेंडर हेतु स्थल चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये गये, ताकि राफ्टिंग स्थल में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। वन विभाग नरेन्द्रनगर के अधिकारी को राफ्टिंग हेतु स्थान चिन्हित कर भूमि हस्तांतरण की प्रस्ताव यथाशीघ्र निस्तारित करने को कहा गया। गंगा नदी के किनारे, बीच के किनारे शिवपुरी में बिना इजाजत के शादी, विवाह, होटल होटल और कैंप संचालन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए। वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी को राफ्टिंग हेतु शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा 01 जनवरी 2025 से समस्त राफ्टिंग फर्माे को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन बुकिंग करवाए जाने हेतु निर्देश दिए गए।

 

बैठक में उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, तहसीलदार प्रदीप कंडारी, वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, डीटीडीओ पौड़ी के.एस. नेगी, सचिव गंगा नदी राफ्टिंग समिति जसपाल सिंह चौहान, डीटीडीओ टिहरी एस.एस. राणा सहित अजीत बजाज, भूपेंद्र सिंह पुंडीर, धर्मेंद्र नेगी, अनुभव पायल, बिजेंदर बिष्ट, एचडीएफसी के प्रतिनिधि, थ्रिल फैक्ट्री शिवपुरी के प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान शिवपुरी आदि अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

 

 

Breaking News