11 नवंबर को गढ़ सेवा संस्थान के द्वारा इगास पर्व के उपलक्ष में एक विशाल साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
1 min read
आज 7/11/.2024 को कैंप कार्यालय बैराज रोड ऋषिकेश में गढ़ सेवा संस्थान की एक बैठक गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई l जिसमें आगामी 11 नवंबर को ऋषिकेश में गढ़ सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित उत्तराखंड के प्रसिद्ध “इगास पर्व” के विषय में चर्चा की गई l
विदित हो कि आगामी 11 नवंबर को गढ़ सेवा संस्थान के द्वारा इगास पर्व के उपलक्ष में एक विशाल साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हमारे उत्तराखंड के अनेकों सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी l इसी सन्दर्भ मे आज की बैठक में समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस आयोजन से जो भी धनराशि एकत्रित होगी वह अल्मोड़ा के सल्ट में हुए दुःखद बस हादसे में मृतकों के आश्रितों के सहायतार्थ दे दी जाएगी l इस अवसर पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया l
इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र राणा, सचिव गोपाल सती ,नितेशक मनोज ध्यानी , कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन पांडे, निर्मला उनियाल पूनम डोभाल, अनीता प्रधान उषा जोशी, सुमन रावत, सुधा असवाल, भावना भट्ट, विजय बिष्ट, दिनेश रावत, विनोद नाथ उपस्थित रहे हैं