माँ गङ्गा रामलीला मंचन के पांचवे दिन रामविवाह पर प्रेस क्लब मुनि की रेती बाराती बनकर शामिल हुआ।
1 min read
मुनि की रेती । माँ गंगा रामलीला के पांचवें दिन नगर क्षेत्र में राम बारात निकाल कर राम विवाह की रस्म अदा की गई।इस अवसर पर प्रेस क्लब मुनि की रेती रजि. के अध्यक्ष सूर्य चन्द्र चौहान सहित पूरी टीम , माँ गंगा सेवा समिति के दिनेश डबराल, महंत रवि शास्त्री,अशोक क्रेजी, मनोज मलासी, दिनेश कोठियाल, हर स्वरूप उनियाल कोच शिवानी गुप्ता कीक बॉक्सिंग वर्ड कप में कांस्य पदक एशिया चैम्पियनशिप में 2 रजक पदक सहित विश्वकीक चैम्पियनशिप में 5 वी रेंक विजेता, वर्णिका कोठियाल 2 बार राज्य स्तरीय कीक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता को सम्मानित किया गया।
आज नगर में भव्य राम बारात शोभा यात्रा निकाली गई इस अवसर पर नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा सहित जोरदार आतिश बाजी की गई रामलीला मंच के अध्यक्ष संदीप परमार, महासचिव अनिल बड़ोनी, मनीष उनियाल संग़ठन मंत्री प्रदीप सकलानी, मंत्री गंगा रावत, जितेंद्र उनियाल, मंत्री अर्पित रावत, लक्ष्मण भण्डारी, सौरव रनाकोटी, वरिष्ठ सलाहकार देवेंद्रवदत्त जोशी, सुरेन्द्र थपलियाल आदि मौजूद रहे।