उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय संयुक्त सचिव अनीता कोटियाल ने लोगों से किया तांडव रैली को सफल बनाने का आह्वान
1 min read
उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय संयुक्त सचिव अनीता कोटियाल ने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल की 24 10 2024 देहरादून परेड ग्राउंड मूल निवास 1950 भू कानून अपना हक अधिकार की लड़ाई को लेकर महा तांडव रैली व मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जायेगा जिसमें सब की सहभागिता का आह्वान किया है
कुछ जानकारी देते हुए अनीता कोटियाल ने बताया सभी उत्तराखंड के वासी, सभी छोटे बड़े संगठन मूल निवास 1950 भू कानून अपना हक व अधिकार की लड़ाई में सम्मिलित हो
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा तो उत्तराखंड क्रांति दल का मुद्दा है लेकिन मूल निवास भू कानून सभी उत्तराखंड वासियों का है इसलिए यहां जो भी महा रैली में सम्मिलित होंगे सभी का स्वागत किया जाएगा
उन्होंने कहा कि यह लडाई प्रत्येक उत्तराखंड जनमानस की है , हमे अपने मूल अधिकारों को स्थापित करना वह सुरक्षित रखन है और जब तक हमें हमारे मूल अधिकार नहीं मिलते तब तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी ।