September 21, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  सोमवार रात्रि को लगभग 11 बजे थलीसैण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

1 min read

 

*सूचना/01 अक्टूबर 2024ः*

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने  सोमवार रात्रि को लगभग 11 बजे थलीसैण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द पाया गया और अस्पताल में कोई भी कर्मचारी/चौकीदार उपस्थित नहीं पाए गए।  जिलाधिकारी द्वारा स्वयं अस्पताल का गेट खोला गया।

जिलाधिकारी ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहाँ सभी वार्ड व चिकित्साधिकारी के कक्ष बन्द पाये गये।  वार्ड में उपयोग किये गये सीरींज आदि वेस्ट सामग्री डस्टबिन में बेतरतीन ढंग से फेंकी हुई पाई गई। साथ ही अस्पताल कार्मिकों द्वारा अस्पताल में सभी लेखन सामग्री, रजिस्टर आदि कीमती सामान बाहर ही छोड़ा गया।  जिम्मेदार चिकित्सकों द्वारा इस तरह की लापरवाही से  सार्वजनिक व विभागीय परिसम्पत्ति को कोई भी क्षति पंहुच सकती है और अस्पताल के कीमती सामान की चोरी होने की भी पूर्ण सभावना है। वहीं 108 वाहन अस्पताल गेट के पास खडा था, जिसमें कोई भी कर्मचारी व वाहन चालक उपस्थित नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि रात्रिकाल में किसी गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति का इलाज करने  किसी भी चिकित्सा कर्मी का उपस्थित न होना बहुत ही बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रात्रिकाल में जिन चिकित्सकों  व कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही बरती गई है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाना सुनिश्चित करें। कहा कि इस तरह कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Breaking News